img-fluid

मारुति का मुनाफा दूसरी तिमाही में 65.35 फीसदी घटकर 475 करोड़ रुपये

October 28, 2021

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी (Country’s largest car maker) मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में शुद्ध लाभ 65.35 फीसदी घटकर 475.30 करोड़ रुपये रह गया। हालांकि, कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। दूसरी तिमाही में कुल वाहनों की बिक्री तीन फीसदी घटकर 3,79,541 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3,93,130 इकाई थी।


मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में सेमीकंडक्टर की कमी से विनिर्माण प्रभावित हुआ है। इसके अलावा जिंस लागत बढ़ने से भी मारुति का मुनाफा प्रभावित हुआ। हालांकि, समीक्षाधीन तिमाही के दौरान मारुति को परिचालन से संचयी आय 20,551 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 18,756 करोड़ रुपये थी। इसके साथ ही कंपनी ने दूसरी तिमाही के दौरान 379,541 यूनिट बेची। इस दौरान कंपनी ने घरेलू बाजार में 3,20,133 गाड़ियां बेचीं।

इसके अलावा कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 59,408 गाड़ियों का निर्यात किया, जो किसी एक तिमाही में किया गया अब तक का रिकॉर्ड निर्यात है। कंपनी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट की कमी की वजह से कंपनी 116,000 गाड़ियां नहीं बना पाई जबकि दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी के पास 200,000 से ज्यादा ऑर्डर लंबित थे। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

    Thu Oct 28 , 2021
    नई दिल्ली। सरकार को भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Limited (BPCL)) से वित्त वर्ष 2020-21 (financial year 2020-21) के लिए 6,665 करोड़ रुपये (Rs 6,665 crore for) का अंतिम लाभांश मिला है। निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दीपम सचिव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved