बड़ी खबर व्‍यापार

सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का लाभांश मिला

नई दिल्ली। सरकार को भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (बीपीसीएल) (Bharat Petroleum Limited (BPCL)) से वित्त वर्ष 2020-21 (financial year 2020-21) के लिए 6,665 करोड़ रुपये (Rs 6,665 crore for) का अंतिम लाभांश मिला है।


निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) सचिव तुहिन कांत पांडे ने बुधवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी। दीपम सचिव ने वित्त मंत्रालय के ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए सरकार को बीपीसीएल से 6,665 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश मिला। सरकार को मिले इस राशि में विशेष रूप से मार्च 2021 में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में बीपीसीएल की हिस्सेदारी की बिक्री पर मिला विशेष लाभांश शामिल है।

उल्लेखनीय है कि मार्च 2021 में बीपीसीएल ने असम में नुमालीगढ़ रिफाइनरी में अपनी पूरी 61.5 फीसदी हिस्सेदारी ऑयल इंडिया लिमिटेड और इंजीनियर्स इंडिया और असम सरकार के एक समूह को 9,876 करोड़ रुपये में बेच दी थी। वहीं, केंद्र सरकार बीपीसीएल में अपनी पूरी 52.98 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया में है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

MP by-elections: एक लोकसभा-तीन विधानसभा क्षेत्रों में 30 को मतदान, थमा शोरगुल

Thu Oct 28 , 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक लोकसभा और तीन विधानसभा (one Lok Sabha and three Legislative Assemblies) क्षेत्रों में उपचुनाव (MP by-elections) के लिए आगामी 30 अक्टूबर को मतदान (Voting on 30 October) होगा। इस दिन सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होना है। मतदान की […]