
शामली । शामली (Shamli) में स्कूल से बच्चों को लेकर घर जा रही महिला (Woman) के साथ युवक ने छेड़खानी की। महिला ने आरोपी को पकड़कर चप्पलों से धुनाई की। भीड़ ने भी आरोपी की लात घूसों से जमकर पिटाई की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत (custody) में ले लिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शनिवार दोपहर को बुढ़ाना रोड निवासी महिला अपने दो बच्चों को स्कूल से लेकर घर जा रही थी। वीवी इंटर कॉलेज रोड पर नाले के पुल के निकट एक युवक ने महिला पर अश्लील फब्तियां कसते हुए छेड़खानी कर दी। महिला ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी चप्पलों से जमकर धुनाई की। इस दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने भी आरोपी की लात-घूसों से पिटाई की।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। महिला द्वारा आरोपी की पिटाई करने की घटना का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में पीड़िता की तरफ से आरोपी मनीष के विरुद्ध शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved