img-fluid

इंदौर से फिर शुरू होगी शिर्डी की सीधी उड़ान

November 07, 2021

लॉकडाउन में शिर्डी में दर्शन बंद होने के बाद इंडिगो ने बंद की थी उड़ान, अब दोबारा बढ़ रही मांग के बाद कंपनी तैयार कर रही योजना
इंदौर।  इंदौर (Indore) से शिर्डी (Shirdi) दर्शन करने जाने वाले यात्रियों (passengers) को जल्द ही एक बार फिर सीधी उड़ान की सुविधा मिल सकती है। इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) द्वारा इंदौर से शिर्डी के लिए सीधी उड़ान (direct flight) शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी द्वारा पहले भी इस मार्ग पर उड़ान का संचालन किया जाता था, लेकिन लॉकडाउन (lockdown) के दौरान इसे बंद कर दिया गया था।


इंदौर (Indore) से शिर्डी (Shirdi) के बीच संचालित होने वाली इस फ्लाइट (flight) में सर्वाधिक यात्री शिर्डी (Shirdi) में सांई मंदिर (sai mandir) के दर्शनार्थी होते हैं। अनलॉक (unlocked) के बाद कंपनी द्वारा सभी प्रमुख मार्गों पर उड़ानों को शुरू किया जा रहा था, लेकिन तब शिर्डी में सांई मंदिर में दर्शन शुरू नहीं किए गए थे, जिसे देखते हुए कंपनी ने इस फ्लाइट को शुरू नहीं किया था। लेकिन कुछ समय पहले मंदिर में दर्शन शुरू किए जाने के बाद इस फ्लाइट (flight) की मांग फिर बढ़ गई है। इसके बाद कंपनी इस फ्लाइट (flight) को दोबारा शुरू करने की योजना बना रही है। इस फ्लाइट (flight) के शुरू होने से न सिर्फ इंदौर (Indore), बल्कि मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अन्य जिलों के लोगों को भी शिर्डी दर्शन के लिए काफी सुविधा मिलती है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि पहले 72 सीटर एटीआर विमान के साथ इस फ्लाइट (flight) का संचालन किया जाता था और फ्लाइट हमेशा 80 प्रतिशत से ज्यादा पैक रहती थी। इसे देखते हुए जल्द ही इस मार्ग पर दोबारा फ्लाइट (flight) शुरू करने की योजना तैयार की जा रही है। संभावना है कि दिसंबर-जनवरी (December-January) के बीच यह फ्लाइट (flight) दोबारा शुरू हो जाएगी।

Share:

  • आयर्न ड्रग्स केस मामले में NCB की नई SIT टीम एक्शन में, कॉर्डेलिया क्रूज का दौरा कर दस्तावेज अपने कब्जे में लिए

    Sun Nov 7 , 2021
    नई दिल्लीं/मुंबई । समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की जगह नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के डीडीजी संजय सिंह की अगुवाई वाली टीम ने आर्यन खान ड्रग केस (aryan khan drug case) और एनसीबी मुंबई से 5 अन्य मामलों को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही नई टीम ने शनिवार को क्रूज टर्मिनल पर स्थित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved