img-fluid

अब स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारियों में जुटेगा निगम अमला

November 22, 2021

  • नंबर वन आने के बाद अब नए लक्ष्यों की तैयारियां, ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ चमकाएंगे

इंदौर। दो दिन पहले इंदौर (Indore) को देश के सबसे साफ शहरों में नंबर वन का तमगा मिला है। अब फिर से निगम (Corporation) के अमले को कमिश्नर (Commissioner) ने स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) 2022 की तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए झोनलों की सफाई से लेकर अब फुटपाथों और ग्रीन बेल्ट (Green Belt) के हिस्सों को भी पहले से ज्यादा स्वच्छ और सुंदर बनाया जाएगा।


निगम (Corporation)  के सफाईकर्मियों (sweepers) से लेकर अधिकारियों तक ने स्वच्छता में नंबर वन आने पर खासा जश्न मनाया था और झोनलों से लेकर गली-मोहल्लों तक में मिठाइयां बांटी गई थीं। अब निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल (corporation commissioner Pratibha Pal) ने अफसरों को स्वच्छता सर्वेक्षण (Sanitation Survey) 2022 की तैयारियों के लिए जुटने का आग्रह किया है। संभवत: एक-दो दिन में इस मामले को लेकर फिर बैठक हो सकती है, जिसमें नई रणनीति बनाकर उस पर काम किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक निगमायुक्त (municipal commissioner) ने झोनल अधिकारियों (zonal officers) को कहा है कि वहां सफाई व्यवस्था बेहतर रखी जाए और झोन पर खड़े किए गए खटारा वाहन से लेकर भंगार हटाया जाए। साथ ही हर झोन के सीएसआई (CSI) अपने-अपने क्षेत्र में फुटपाथ और डिवाइडरों के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट के हिस्सों को चकाचक कराएं। वहां अनावश्यक झाडिय़ां और घास हटाने के लिए अभियान चलाया जाए। सफाई व्यवस्था में और कसावट लाने के लिए अब निगम एनजीओ की टीमों की मदद से कमजोर बिंदुओं पर काम कर सफाई व्यवस्था और सुधारेगा। अब तक जिन क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था बिगड़ी हुई है, वहां भी टीमें लगाकर व्यवस्था में और सुधार लाया जाएगा।

Share:

  • मल्हारगंज से खजूरी बाजार तक बिजली के पोल हटना शुरू

    Mon Nov 22 , 2021
    कई जगह लोग भी हटा रहे हैं बची-खुची बाधाएं, दो-चार दिनों में खुदेंगी कई हिस्सों की सडक़ें इंदौर। बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ के लिए निगम (Nigam) ने एक ही दिन में अधिकांश बाधाएं हटा दी थीं। अब निगम (Nigam) की टीमों ने आज सुबह मल्हारगंज से खजूरी बाजार तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved