img-fluid

दिल्‍ली में ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर बढ़ता जा रहा डर, 15 संदिग्ध मरीज जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती

December 05, 2021

नई दिल्‍ली । दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (corona virus) के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) को लेकर डर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में ओमिक्रॉन के केस सामने आ चुके हैं और राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी अब इसका खतरा बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में ‘हाई रिस्क’ देशों से लौटे 15 यात्री LNJP अस्पताल में भर्ती हैं. इन सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट 4-5 दिन में आने की उम्मीद है.

अधिकारियों ने बताया कि जो 15 संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, उनमें से 9 कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि बचे हुए 6 में गले में खराश और बुखार जैसे लक्षण हैं. इन सभी को दिल्ली सरकार के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP Hospital) में भर्ती किया गया है. पिछले हफ्ते ही दिल्ली सरकार ने LNJP को ओमिक्रॉन संक्रमितों के इलाज के लिए रिजर्व किया था.


शुक्रवार तक अस्पताल में भर्ती संदिग्ध मरीजों की संख्या 12 थी, जो अब बढ़कर 15 हो गई है. अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि जो तीन नए मरीज मिले हैं, वो सभी यूके से लौटे हैं.

केंद्र सरकार ने यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हॉन्गकॉन्ग और इजरायल को ‘हाई रिस्क’ देशों की लिस्ट में रखा है और इन देशों से आने वाले यात्रियों को RTPCR टेस्ट कराना जरूरी है. रिजल्ट आने के बाद ही इन यात्रियों को एयरपोर्ट से निकलने की इजाजत है. इसके अलावा बाकी देशों से आने वाले यात्रियों की भी एयरपोर्ट पर जांच की जा रही है.

भारत में मिले अब तक 4 मरीज
भारत में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित 4 मरीज मिल चुके हैं. इनमें कर्नाटक से 2, महाराष्ट्र और गुजरात से 1-1 मरीज मिला है. कर्नाटक में मिले मरीजों की उम्र 66 और 46 साल है. दोनों में हल्के लक्षण हैं और दोनों ही दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे. गुजरात में भी शनिवार को 72 साल के एक मरीज में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है. ये मरीज जिम्बाब्वे से लौटा था. वहीं, महाराष्ट्र के मुंबई में भी साउथ अफ्रीका और दुबई से होते हुए भारत आया शख्स ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला है.

Share:

  • कर्ज के सहारे जी रहा पाकिस्तान, इमरान खान ने अब सऊदी अरब से लिए तीन अरब डॉलर

    Sun Dec 5 , 2021
    इस्लामाबाद। कर्ज के सहारे तंगहाल पाकिस्तान (Pakistan) को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए इमरान खान (Imran Khan) ने सऊदी अरब(Saudi Arab) से तीन अरब डॉलर कर्ज (three billion dollars in debt) लिए हैं। नकदी संकट (cash crunch) से जूझ रहे पाकिस्तान (Pakistan) को सऊदी अरब (Saudi Arab) से वित्तीय सहायता (financial help) के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved