जीवनशैली स्‍वास्‍थ्‍य

शरीर में इस विटामिन की कमी को न करें अनदेखा, वरना चपेट में ले सकती ये गंभीर बीमारी

नई दिल्‍ली। विटामिन बॉडी (Vitamins) के लिए बेहद जरूरी है. विटामिन की कमी कमी होने पर बॉडी कई सारे इंडिकेशन देती है. डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन कई तरह के होते हैं और हर विटामिन का बॉडी में अलग ही महत्व है. क्या आप जानते हैं कि कुछ विटामिन बॉडी के लिए इतने जरूरी है कि जिनके ना होने से या उनकी कमी भर से कैंसर (cancer) जैसी जानलेवा बीमारी पैदा होने का खतरा (hazard) हो जाता है. इसके अलावा और कई सारे लक्षण (Symtums) इस विटामिन की कमी में उभर कर सामने आते हैं. समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो परेशानियां अधिक बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं इस विटामिन के बारे में और इसकी पूर्ति बॉडी में कैसे की जा सकती है?

Vitamin D की कमी से Cancer का खतरा अधिक
डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन डी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है. यह बॉडी की हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है, साथ ही इम्यून सिस्टम बेहतर बनाता है. दिल के रोग की संभावना कम होती है. ऑटो इम्यून डिसीज पैदा होने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा इस विटामिन के बॉडी में होने का जरूरी काम यह है कि यदि इस विटामिन की बॉडी में कमी हो जाए तो कई तरह की कैंसर पैदा होने का खतरा हो जाता है.



डिप्रेशन दे सकती है विटामिन डी की कमी
विटामिन डी सीधे-सीधे न्यूरोलॉजिकल ऑर्डर (neurological order) को कंट्रोल करने का काम करता है. यदि विटामिन डी की कमी हो जाए तो न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर होने की संभावना अधिक होती है. डॉक्टर बताते हैं कि यदि आपकी बॉडी में लगातार थकान बनी हुई है. काम करने का बिल्कुल नहीं मन है और चलने फिरने में भी परेशानी है तो यह विटामिन डी (vitamin D) की कमी का इंडिकेशन है. विटामिन डी मूड को भी डिस्टर्ब करता है. अगर विटामिन डी की कमी लगातार है तो व्यक्ति डिप्रेशन और एंजायटी का शिकार हो सकता है. विटामिन डी की कमी का सीधा असर बालों पर देखने को मिलता है. यदि बाल लगातार झड़ रहे हैं और दवाओं के इस्तेमाल से भी नहीं रुक रहे तो बॉडी में विटामिन डी का लेवल जांच कराए जाने की जरूरत है.

ऐसे बढ़ाएं विटामिन डी
संतरा, केला, पपीता और अन्य फल सब्जियों के सेवन से बॉडी में विटामिन डी का लेवल बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा एक नेचुरल मीडियम सूरज सबसे बड़ा विटामिन डी का सोर्स है. डॉक्टर कहते हैं कि आप सुबह में डेली आधा घंटा धूप सेक रहे हैं तो जीवन में विटामिन डी की कमी नहीं हो सकती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए है हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

Next Post

जापान में शादी के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव, अब गर्भवती महिलाएं कभी भी कर सकेंगी शादी

Sat Oct 15 , 2022
जापान. जापान सरकार (japan government) ने शादी के नियम में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. जापान की कैबिनेट ने तलाक के समय गर्भवती महिलाओं (pregnant women) को दोबारा शादी करने के लिए 100 दिन के इंतजार करने के कानून को खत्म कर दिया है. अब इस नियम के खत्म होने के बाद तलाकशुदा […]