img-fluid

सोने के साथ चांदी की चमक में मामूली इजाफा, आप भी देखें आज के नये भाव

December 06, 2021

नई दिल्‍ली। भारतीय सर्राफा बाजार(Indian bullion market) में पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी (gold and silver) की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। लेकिन सोमवार को एक बार फिर इनकी कीमतों में उछाल देखने को मिला है। आज (सोमवार) यानी 06 दिसंबर की सुबह सोने और चांदी दोनों के भाव में उछाल आया है।

आज का रेट –
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 06 दिसंबर की सुबह 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के रेट में 333 रुपये की उछाल आई है। इसके साथ ही 24 कैरेट सोने का रेट बढ़कर 47877 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो बीते सप्ताह के आखिरी दिन यानी शुक्रवार 03 दिसंबर को 47544 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं, चांदी के भाव में 390 रुपये की मामूली उछाल आई है। 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) सोमवार सुबह महंगी होने के साथ 61233 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।

शुद्धतासोमवार सुबह का भावसोमवार शाम का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम)99947877
सोना (प्रति 10 ग्राम)99547685
सोना (प्रति 10 ग्राम)91643855
सोना (प्रति 10 ग्राम)75035908
सोना (प्रति 10 ग्राम)58528008
चांदी (प्रति 1 किलो)99961233

Gold-Silver Rates Today (सोने-चांदी के आज के दाम)
सोने-चांदी के दिन में दो बार दाम जारी किए जाते हैं। सोमवार को जारी किए गए दामों के अनुसार, 995 शुद्धता वाला 10 ग्राम सोना 47685 रुपये में मिल रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43855 रुपये में बिक रहा। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 35908 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 28008 रुपये पहुंच गई है।


बीते दिन की तुलना में कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?
995 प्योरिटी वाले गोल्ड में 331 रुपये की उछाल आई है। वहीं, 916 शुद्धता वाले सोने में 305 रुपये, 750 प्योरिटी वाले में 250 रुपये, 585 शुद्धता वाले सोने में 195 रुपये की उछाल दर्ज की गई है।

ऐसे की जाती है शुद्धता की पहचान-
गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक करने का एक तरीके होता है। इसमें हॉलमार्क से जुड़े 5 तरह के निशान होते हैं, इन निशानों से गोल्‍ड की प्‍योरिटी चेक की जाती है। इसमें 1 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का स्‍केल होता है। अगर 22 कैरेट का गोल्‍ड है तो उसमें 916, 21 कैरेट का सोना है तो उस पर 875 लिखा होता है। 18 कैरेट के गोल्‍ड पर 750 लिखा होता है। वहीं, यदि गोल्‍ड 14 कैरेट का होगा तो 585 अंकित होगा। यदि 24 कैरेट का गोल्‍ड होगा, तो तो उस पर 999 अंकित होता है।

IBJA शनिवार-रविवार और घोषित छुट्टियों को छोड़कर हर रोज सोने-चांदी का रेट जारी करता है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.com या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

Share:

  • अमित शाह ने लोक सभा में नागालैंड फायरिंग की बताई वजह, जिसकी वजह से गईं 14 जानें

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्ली। नागालैंड (Nagaland)  में सुरक्षा बलों (security forces) की फायरिंग (Nagaland Firing) से 14 नागरिकों की मौत के बाद बवाल मच गया है। लोक सभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को बयान दिया और मारे गए लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। गृह मंत्री (home […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved