
इंदौर। इंदौर (Indore) के अन्नपूर्णा थाना (Annapurna thana) क्षेत्र स्थित लाल बाग (Lalbagh) मैदान में बनी पुरानी बावड़ी में सोमवार दोपहर एक हादसा हो गया। हादसे में मासूम बच्चे की डूबने से मौत हो गई। 3 बच्चे खेलते हुए इस पुरानी बावड़ी के पास पहुंच गए थे। 2 घंटे चले रेस्क्यू (Rescue) के बाद बच्चे (Child) की डेड बॉडी (Dead body) को बावड़ी से निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बच्चे खेलते हुए अचानक बावड़ी के पास चले गए और ताला खुला होने से गेट खोल बावड़ी में उतरने की कोशिश कर रहे थे। तभी 5 साल के एक बच्चे का पैर फिसला और वह असंतुलित होकर पानी में गिर गया। साथ आए बच्चों ने बाहर आकर लोगों को सूचना दी, जिसके बाद लोग इकट्ठा हुए और पुलिस (Police) को बुलाया गया। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची, जिसके बाद 2 घंटे का रेस्क्यू चलाया गया।
2 घंटे चले रेस्क्यू के बाद एसडीआरएफ (SDRF Team) की टीम ने बच्चे के शव को बावड़ी से बाहर निकाला। जानकारी के मुताबिक, जब दोपहर को घटना हुई, तो बच्चे के पिता मजदूरी करने गए हुए थे। मौके पर बच्चे का परिवार (Child’s family) बदहवास हालात में पहुंचा। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। रेस्क्यू के वक्त बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved