नई दिल्ली । कृषि कानूनों की वापसी (return of agricultural laws) के बाद आंदोलनकारी किसान अपने घरों को लौट रहे हैं। गाजीपुर बार्डर को भी किसान बुधवार को ‘फतेह मार्च’ के साथ पूरी तरह खाली कर देंगे। भारतीय किसान यूनियन (Indian Farmer’s Union) ने एक बयान जारी कर कहा कि बुधवार को राकेश टिकैत गाजीपुर बार्डर (Rakesh Tikait Ghazipur Border) से किसान साथियों के साथ अपने गांव की ओर प्रस्थान करेंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत ने किसानों से इस मार्च को ऐतिहासिक बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने अपने अधिकारों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और जीत भी हासिल की है। टिकैत ने कहा कि वह आंदोलन को समाप्त कर वह देश का दौरा कर किसानों को आंदोलन के लिए प्रशिक्षित करेंगे।
भारतीय किसान यूनियन के एक पदाधिकारी ने कहा कि फतेह मार्च गाजीपुर बार्डर से बुधवार सुबह 9 बजे निकाला जाएगा। इस मार्च का नेतृत्व राकेश टिकैत करेंगे। यह मार्च मोदीनगर, मेरठ, खतौली, मंसूरपुर, सौरम चौपाल होते हुए सिसौली पहुंचेगा। फतेह मार्च को सिसौली किसान भवन पहुंचकर समाप्त कर किया जाएगा।एजेंसी
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved