
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने हाल ही में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के एक घर में रेंट पर रह रही हैं. इन खबरों के बाद अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि जानी मानी अभिनेत्री काजोल (Kajol) और अजय देवगन ने भी अपना एक घर किराए पर दे दिया है. ये स्टार कपल घर में रहने के लिए किराएदार से मोटी रकम भी ले रहे हैं. इसकी कीमत इतनी है कि इतने में तो आम आदमी चार से पांच मकान किराए पर ले लेगा.
पवई वाले अपॉर्टमेंट घर को दिया रेंट पर
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक काजोल ने मुंबई में पवई में स्थित अपने अपार्टमेंट वाले घर को किराए पर दिया है. किराएदार को इस 771 स्क्वायर फीट एरिए में रहने के लिए 90 हजार रुपये प्रति महीना देना होगा.
21वें फ्लोर पर है घर
काजोल का पवई में स्थित ये अपार्टमेंट हिरानंदानी गार्डन्स के एटलांटिक प्रोजेक्ट के 21वें फ्लोर पर है. इस अपॉर्टमेंट का लीज और लाइसेंस अग्रीमेंट 3 दिसंबर को रजिस्टर किया गया था. डॉक्यूमेंट्स के अनुसार किराएदार ने इस घर को किराए पर लेने के लिए 3 लाख रुपये का सिक्योरिटी मनी भी जमा किया है.
एक साल बाद बढ़ जाएगा किराया
किराएदार को एक साल तक के लिए 90 हजार रुपये प्रति महीना किराया देना होगा. लेकिन एक साल बाद इसका किराया बढ़ जाएगा. एक साल बाद किराएदार को करीब 96,750 रुपये प्रति महीना देना होगा.
काजोल और अजय देवगन रहते हैं लैविश बंगले में
अजय देवगन और काजोल अपने बच्चों के साथ जिस बंगलो में रहते हैं उसका नाम शिवशक्ति है.ये बंगलो इन्होंने 60 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये घर 590 स्कवायर यार्ड्स में फैला हुआ है.
बीते दिनों कई सितारों ने किराए पर दिया घर
बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने बीते दिन अपने घर को किराए पर दिया है. इन सितारों में सलमान खान और अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है. खबरों की मानें तो सलमान खान ने बांद्रा वेस्ट में स्थित शिवस्थान हाईट्स में अपने अपार्टमेंट को रेंट पर दिया है. कहा जा रहा है कि इसका किराया 95 हजार रुपये प्रति महीना है. वहीं बिग बी ने अपना एक घर कृति सेनन को रेंट पर दिया है. जिसका किराया 10 लाख रुपये प्रति महीना है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved