img-fluid

एक साथ बंटेगा दो माह का 1 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं-चावल

January 06, 2022

इंदौर। शासन के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा अधिनियम (food security act) एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (Prime Minister Garib Kalyan Yojana) अंतर्गत एक साथ 2 माह का राशन उपभोक्ताओं को आवंटित किया जाएगा। इंदौर (Indore) शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र महू (Mhow), सांवेर (saanver), देपालपुर (Depalpur) एवं हातोद की कंट्रोल दुकानों के जरिए कुल 1 लाख 40 हजार क्विंटल गेहूं और चावल (wheat and rice) बांटा जाएगा। इसके अलावा शक्कर और नमक भी मुफ्त में दिया जाएगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक जनवरी माह में कुल 56 लाख 36 हजार 181 किलो गेंहू,13 लाख 51 हजार 481 किलो चावल, 22 हजार 926 किलो शकर तथा 3 लाख 59 हजार 32 किलो नमक बांटा जाएगा। इसी प्रकार फरवरी में भी 56 लाख 35 हजार 184 किलो गेहूं, 13 लाख 51हजार 481 किलो चावल, 22 हजार 926 किलो शकर तथा 3 लाख 49 हजार 32 किलो नमक बांटा जाएगा। इंदौर जिले में कुल 310516 परिवार में बांटा जाएगा।


सभी कंट्रोल दुकानों को हिदायत…
फूड कंट्रोलर मीना मालाकार (Food Controller Meena Malakar) द्वारा सभी कंट्रोल दुकानदारों को आदेश दिए गए हैं कि वे पात्र उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री योजना (CM and PM Scheme) अंतर्गत एक साथ दो माह का राशन आवंटित करें। सभी संबंधित अधिकारी भी कंट्रोल दुकानों की मानिटरिंग करें। अगर किसी दुकानदार द्वारा उपभोक्ताओं को राशन देने में लापरवाही बरती जा रही है तो उसके खिलाफ करवाई की जाए।

Share:

  • PM Modi की सुरक्षा में हुई चूक को कंगना ने बताया शर्मनाक, बोलीं- पंजाब आतंकी गतिविधियों का बन रहा अड्डा

    Thu Jan 6 , 2022
    डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पंजाब के दौरे पर थे, तब उनकी सुरक्षा में चूक हो गई। प्रदर्शनकारियों की वजह से उनका काफिला एक फ्लाईओवर पर 15 से 20 मिनट तक रुका रहा। इस चूक के लिए केंद्र सरकार ने पंजाब की सत्तारूढ़ कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं सोशल मीडिया पर क्रांग्रेस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved