बॉलीबुड अभिनेत्री और पर्यावरणविद दीया मिर्जा (Dia Mirza) बीते साल अपनी शादी को लेकर काफी चर्चा में रहीं। इससे ज्यादा चर्चा शादी के कुछ ही दिनों बाद उनके बच्चे के जन्म पर हुई जिसके बाद और और निजी जिंदगी में चार चॉद लग गए। हाल ही में दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ अंतर्राष्ट्रीय गायक एकॉन के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग पजामा पहने नजर आ रही है और वे एकॉन के गाने बनंजा पर थिरक रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जंगली बनो. आजाद रहो। हम हमेशा साथ में डांस करेंगे।’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस और पर्यावरणविद (Environmentalist) दीया मिर्जा (Dia Mirza) शादी के बाद से अब तक कई बार दोनों की केमिस्ट्री सामने आई है। अब दीया ने एक डांस वीडियो (dance video) शेयर किया है जिसमें वह समायरा के संग ठुमकती दिख रही हैं। दीया मिर्जा ने अपनी सौतेली बेटी समायरा रेखी (Samaira Rekhi) के साथ वर्ल्ड फेमस सिंगर एकॉन के एक गाने पर डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है। दीया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मां-बेटी की जोड़ी मैचिंग पजामा पहने नजर आ रही है ।
वहीं इस वीडियो में उन्होंने कैप्शन दिया, ‘जंगली बनो. आजाद रहो. हम हमेशा साथ में डांस करेंगे।’ इस वीडियो को अब तक 93,6000 से ज्यादा लाईक मिल चुके हैं। लोग दोनों की जोड़ी और प्यार की तारीफ कर रहे हैं. कई लोग दीया के टैरिस गार्डन की भी तारीफ कर रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved