
चंडीगढ़। विधान सभा चुनाव (Assembly elections) के लिए पंजाब (Punjab) में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पहली बैठक हुई, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई। पंजाब विधान सभा चुनाव (Punjab Election) के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट तैयार कर ली है। लिस्ट में 30 विधायकों के नाम शामिल हैं, जिन्हें टिकट दिया जाएगा, जबकि 17 विधायकों का टिकट कटना तय है। कांग्रेस एक या दो दिन में पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के नाम पर भी चर्चा हुई। कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के नेतृत्व में गुरुवार को हुई केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक में पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया। डिजिटल माध्यम (digital medium) से आयोजित बैठक में पार्टी के सभी उम्मीदवारों पर चर्चा हुई। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने पंजाब समेत पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है और पंजाब में विधान सभा (Punjab Assembly Election) की सभी 117 सीटों पर एक चरण में 14 फरवरी को मतदान होगा। साथ ही वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved