img-fluid

भारतीय क्रिकेट टीम के तीन खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हुए कोरोना संक्रमित

February 03, 2022

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के साथ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series against West Indies) से पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को झटका लगा है। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ी और करीब पांच सपोर्ट स्टाफ कोरोना संक्रमित (Three players and about five support staff corona infected) पाए गए हैं। हालांकि स्टाफ मेम्बर्स से संबंधित आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रृंखला को रिशेड्यूल किया जा सकता है।


बताया गया कि सीरीज शुरू होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों की जांच करवाई गई थी। जांच के बाद कई खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमित खिलाड़ियों में शिखर धवन, श्रेयश अय्यर और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सामने आया है। वहीं पांच सपोर्ट स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। सभी को क्वारंटाइन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि भारत और वेस्ट इंडीज के बीच तीन एकदिवसीय मुकाबले अहमदाबाद में छह, नौ और 11 फरवरी को खेले जाने हैं। जबकि तीन टी20 मैच कोलकाता में 16, 18 और 20 फरवरी को खेला जाना है। श्रृंखला का पहला वनडे मैच भारतीय टीम का 1000वां मुकाबला होगा। इस मैच के बाद भारतीय टीम इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली क्रिकेट टीम बन जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बंजर व अनुपयोगी भूमि पर बिजली की खेती

    Thu Feb 3 , 2022
    – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद शर्मा बंजर या अनुपयोगी भूमि पर बिजली की खेती अजीब अवश्य लग रही है पर सरकार की इस योजना में राजस्थान लीड़र प्रदेश बनता जा रहा है। रेगिस्तानी प्रदेश होने से बंजर और अनुपयोगी भूमि की प्रदेश में अधिकता है। यह बंजर और बेकार भूमि बिजली उत्पादन करने लगे और उत्पादित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved