राजगढ़। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 (NH52) पर नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र (National Highway-52) में लक्ष्मी ढ़ाबा के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 32 वर्षीय बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मौके से ट्रक को कब्जे में लेकर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी रविन्द्र चावरिया के अनुसार बीती रात नरसिंहगढ़-ब्यावरा रोड़ पर लक्ष्मी ढ़ाबा के समीप तेज रफ्तार आयशर ट्रक क्रमांक एमपी 07 जीए 5415 ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक भगवानसिंह (32) पुत्र दयाराम सेन निवासी ग्राम कड़ियामित्रसेन की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने सचिन पुत्र लक्ष्मीनारायण यादव निवासी कड़ियामित्रसेन की रिपोर्ट पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304 ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved