img-fluid

Oppo लॉन्च की नई स्मार्टवॉच, जानें कीमत व फीचर्स के बारें में सबकुछ

February 05, 2022

नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज, Oppo Reno7 Series के साथ एक नई स्मार्टवॉच, Oppo Watch Free भी लॉन्च की है. दमदार बैटरी लाइफ के साथ इस घड़ी में आपको और भी कई सारे कमाल के फीचर्स मिल जाएंगे. आइए इस स्मार्टवॉच के फीचर्स और कीमत के बारे में सब कुछ जानते हैं..

Oppo Watch Free का डिस्प्ले और बैटरी
Oppo Watch Free 1.64-इंच के एमोलेड और 2.5D के कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच में 280 x 456 पिक्सल का रेसोल्यूशन मिल रहा है जिसमें आपको टच सपोर्ट और DCI-P3 कलर गैमट सपोर्ट भी दिया गया है. बैटरी लाइफ की बात करें तो इस स्मार्टवॉच में आपको 230mAh की बैटरी और साथ में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. इस स्मार्टवॉच को केवल पांच मिनट के लिए चार्ज करके पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस स्मार्टवॉच के बाकी फीचर्स



Oppo की यह शानदार स्मार्टवॉच कई सारे हेल्थ फीचर्स से भी लैस है. इसमें आपको ऑप्टिकल हार्ट रेट ट्रैकर और SpO2 मॉनिटर मिलेगा लेकिन इसके साथ-साथ स्लीप मॉनिटरिंग, स्नॉरिंग मॉनिटर और डेली ऐक्टिविटी जैसे कई सारे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी मिलेंगे. Oppo Watch Free 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है जिनमें बैडमिंटन, क्रिकेट और स्कीइंग जैसे स्पोर्ट्स शामिल हैं. ये स्मार्टवॉच एक वॉटर रेजिस्टेंट डिजाइन और एक ऐम्बीएन्ट लाइट सेन्सर के साथ लॉन्च की गई है.

इस स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च तो कर दिया गया है लेकिन फिलहाल कंपनी ने इसकी सेल की तारीख का खुलासा नहीं किया है. कीमत की बात करें तो आप Oppo Watch Free को 5,999 रुपये में खरीद सकते हैं. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जब इस स्मार्टवॉच की सेल की डेट अनाउन्स की जाएगी, तो साथ में किसी लॉन्च ऑफर या डिस्काउंट के बारे में भी बताया जाएगा.

Share:

  • ओवैसी ने फायरिंग की घटना पत्नी को बताई तो नहीं हुआ यकीन, बोलीं- 'नई कहानी' बना रहे हैं

    Sat Feb 5 , 2022
    नई दिल्ली: इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) गुरुवार की रात अपनी पत्नी को डिनर पर ले जाने वाले थे. तभी देर शाम उनकी कार पर मेरठ से लौटते वक्त फायरिंग की गई थी. हमले के बाद ओवैसी ने पत्नी को मामले की जानकारी दी. इसके बाद उनकी पत्नी ने कहा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved