
अहमदाबाद। सीमा सुरक्षा बल गुजरात फ्रंटियर (Border Security Force Gujarat Frontier) ने रविवार को राजस्थान (Rajasthan) पुलिस के विशेष दल के साथ संयुक्त अभियान में पड़ोसी राज्य राजस्थान के बाड़मेर जिले में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास 14 किलोग्राम हेरोइन बरामद (14 kg heroin seized) की है, जिसका मूल्य 35 करोड़ रुपये है।
भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी कि बाड़मेर में गदरा रोड थाना क्षेत्र के पंचला गांव के पास सीमा सुरक्षा बल, विशेष अभियान समूह और बाड़मेर पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने जांच में भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है।
बयान में कहा गया है कि गदरा रोड पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच एसओजी द्वारा की जाएगी। बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर राजस्थान और गुजरात के बाड़मेर जिले के साथ 826 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सुरक्षित करता है। इसमें 85 किलोमीटर का तटीय क्षेत्र शामिल है।
अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ और राजस्थान पुलिस के विशेष अभियान दल की संयुक्त जांच के दौरान पांचला गांव में पड़ने वाली माता की तलाई में पुलिस ने कुछ पैकेट बरामद किए, जिनमें बाद में हेरोइन पाई गई।
महाराष्ट्र एटीएस ने जब्त की पांच करोड़ की हेरोइन
महाराष्ट्र एटीएस ने एक विशेष अभियान के तहत पालघर के वसई इलाके से पांच करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved