
इंदौर। कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) का असर कम होते ही एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय पर्यटक ( international tourists) और किराया (fares) दोनों बढऩे लगे हैं। इंदौर (indore) से चलने वाली दुबई (dubai) की फ्लाइट (flights) में जहां यात्री घटे थे, वहीं किराया भी 18 हजार तक पहुंच गया था, लेकिन अब यात्रियों (passengers) के बढऩे के साथ ही इसका किराया 30 हजार पर जा पहुंचा है।
कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third wave) और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लागू सख्ती के चलते यात्री घट गए थे, लेकिन अब कोरोना (Corona) का असर कम होते ही कई देशों ने सख्ती कम कर छूट देना शुरू कर दी है। इस कारण इंदौर से दुबई के बीच चलने वाली साप्ताहिक फ्लाइट (weekly flights) में यात्री संख्या फिर से बढऩे लगी और यात्री बढऩे से लंबे समय से घाटा उठा रही विमान कंपनियों (airlines) ने किराया बढ़ाना शुरू कर दिया है और अब यह किराया 30 हजार तक पहुंच गया है, जबकि दिसंबर में यह 60 हजार तक भी रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved