राजगढ़ । देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र (Countryside Biaora Police Station Area) के ग्राम चाठा में जमीन को लेकर चली आ रही पुरानी रंजिश में शुक्रवार सुबह एक युवक ने बंदूक से गोलियां (bullets from a gun) चला दी। गनीमत रही की बंदूक से निकली गोली से कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने समझाइश देकर मामले में शांत किया और आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थाना प्रभारी आदित्य सोनी के अनुसार ग्राम चाठा निवासी हुकुमसिंह (46) पुत्र किशनलाल सौंधिया ने बताया कि जमीन को लेकर चल रहे पारिवारिक विवाद में बहादुर पुत्र लक्ष्मीनारायण सौंधिया ने घर के सामने आकर गालियां देना शुरू कर दी, विवाद बढ़ने पर उसने जान से मारने की नीयत से 12 बोर की बंदूक से तीन-चार गोलियां दाग दी, जो फरियादी के गेट व दीवार पर जाकर लगी। गोलीबारी से कोई हताहत नही हुआ। बताया गया है जमीन को लेकर दोनों के बीच पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा है। पुलिस ने मामले में आरोपित के खिलाफ धारा 294, 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved