छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में जनजातीय (Tribals in Chhindwara District of Madhya Pradesh) कार्य विभाग में पदस्थ लेखपाल संगीत झाड़े को लोकायुक्त टीम (lokayukta team) ने मंगलवार को 25 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
पीड़ित नीलेश सूर्यवंशी का कहना है कि वे पिछले क़ई दिनों से रिकॉर्ड दुरुस्तीकरण को लेकर परेशान थे। क़ई चक्कर काटने के बाद उनसे पैसों की मांग की गई। छापामार टीम में निरीक्षक स्वप्निल दास, भूपेंद्र दीवान, मंजू किरण तिर्की, लक्ष्मी रजक, जुबैद खान, अतुल श्रीवास्तव, विजय विष्ट, चालक, सुरेंद्र सिंह
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved