नई दिल्ली। मशहूर रियलिटी शो Lock Upp रिलीज से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गया है। एकता कपूर (Ekta Kapoor) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ये शो 27 फरवरी से ऑन एयर होना है लेकिन अब जो खबर सामने आई है उसके बाद हो सकता है कि इस शो की रिलीज डेट (release date) आगे बढ़ाई जाए। इस मचअवेटेड शो Lock Upp पर एक याचिकाकर्ता ने कॉन्सेप्ट चोरी (concept theft) का आरोप लगाया है। जिस याचिकाकर्ता ने एकता कपूर के शो पर कॉन्सेप्ट चोरी का आरोप लगाया है उसका नाम मिस्टर सनोबर बेग (Mr. Sanobar Baig) है।
सनोबर ने जेल कॉन्सेप्ट को चोरी करने का आरोप लगाया है। इनका कहना है कि वो जेल कॉन्सेप्ट की स्टोरी और स्क्रिप्ट (Story and script) के अकेले राइट होल्डर हैं। उनकी इसी अर्जी पर हैदराबाद की सिटी सिविल कोर्ट (City Civil Court of Hyderabad) ने सुनवाई की। जिसके बाद कोर्ट ने लॉक अप शो की रिलीज को लेकर ad-interim injunction जारी किया है। जानकारी के अनुसार कोर्ट ने इस मचअवेटेड शो Lock Upp का ट्रेलर देखा और उसे कॉपी पाया। जिसके बाद कोर्ट ने तत्काल नोटिस के साथ किसी भी माध्यम से शो के प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश पारित किया।
मिस्टर सनोबर बेग ने कहा- जब शो Lock Upp के प्रोमो देखे तो मैं सदमे में था। मैं लंबे समय से एंडेमोल शाइन के अभिषेक रेगे (Abhishek Rege of Endemol Shine) के संपर्क में हूं और हैदराबाद में इस विषय पर कई बार हमारी मीटिंग हुई। उन्होंने मुझसे वादा किया था कि एक बार जब मार्केट बेहतर हो जाएगा, तब हम इसपर काम करेंगे। ये शो हमारे कॉन्सेप्ट जैसा ही नहीं बल्कि उसकी पूरी तरह से कॉपी है। इसके साथ ही मिस्टर बेग ने कहा- मुझे यकीन नहीं होता कोई इस तरह से कॉन्सेप्ट चुरा सकता है। हमने कॉपीराइट के उल्लंघन के लिए अदालत में अर्जी दी और हमें स्टे ऑडर मिल चुका है। अगर ये शो फिर भी ऑनएयर होता है तो ये कोर्ट की अवमानना होगी। मुझे न्यायपालिका पर भरोसा है। हमें इंसाफ मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved