img-fluid

Kerala: एक ही परिवार के 4 लोगों ने नदी में कूदकर की आत्महत्या? जानिए क्या है वजह

February 27, 2022

पलक्कड़। केरल (Kerala) में परेशानियों से तंग आकर एक ही परिवार के चार लोगों ने शनिवार को आत्महत्या (commit suicide) कर ली। बताया जा रहा है कि घरेलू समस्याओं से तंग (fed up with domestic problems) आकर ऐसा कदम उठाया है। पुलिस ने कहा कि परिवार के 4 लोग यहां भरतपुझा नदी में कूद गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ही परिवार के चार लोगों ने भरतपुझा नदी में छलांग लगा दी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस टीम ने तफ्तीश कर दो लोगों और उनके दो बच्चों के शव नदी से निकाले। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने वाले लोगों ने अपने कुछ रिश्तेदारों से कहा था कि वे आत्महत्या करने जा रहे हैं. वहीं परिजन को घर में एक सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने कहा कि सुसाइड नोट में उस जगह का भी उल्लेख किया गया है, जहां चारों आत्महत्या करने पहुंचे थे. पुलिस ने आत्महत्या का मामला कायम किया है।

मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
आत्महत्या करने वाले इन लोगों के जूते और कपड़े नदी ​के किनारे पड़े थे. पुलिस ने कहा कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस मामले को लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है. गहनता से जांच की जा रही है. पुलिस आत्महत्या (commit suicide) करने वाले लोगों के बारे में छानबीन कर रही है। बताया जा रहा है कि उन पर कुछ मामले भी दर्ज थे, इनमें एक हत्या का केस भी शामिल है।

Share:

  • GST: 1 अप्रैल से होगा बड़ा बदलाव, 20 करोड़ से ज्यादा कारोबार वाली कंपनियों के लिए ई-इनवॉयस अनिवार्य

    Sun Feb 27 , 2022
    नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) कानून के तहत एक अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के टर्नओवर वाली कंपनियों को भी बी2बी ट्रांजैक्शंस के लिए इलेक्ट्रॉनिक इनवॉयस (E-Invoice) जनरेट करना होगा। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीडीटी) की ओर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved