
नई दिल्ली । रूस के नेता (Leader of Russia) ने यूक्रेन को जीतने के अपने अभियान (Campaign to Conquer Ukraine) में और भी अधिक निवेश किया है, जो कि सत्ता में अपने 22 वर्षों के कार्यकाल में (In 22 years of Power) पुतिन (Putin) का सबसे महत्वाकांक्षी और खतरनाक दांव (Ambitious and Dangerous Bet) है।
यूक्रेन में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आक्रमण का पहला सप्ताह योजना के अनुरूप नहीं रहा है, क्योंकि उनके देश की सेना के 500 सैनिकों की मौत हुई है (यूक्रेनी अनुमान अधिक हैं) और पश्चिमी देश लगातार आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं, जिससे आने वाले हफ्तों में स्थिति और खराब होगी। गार्जियन ने यह जानकारी दी।
मॉस्को कानेर्गी सेंटर के आंद्रेई कोलेसनिकोव ने कहा, “पुतिन कॉर्नर हो गए हैं। वह पूरी दुनिया के खिलाफ है।”
यूरोपियन काउंसिल ऑन फॉरेन रिलेशंस के पॉलिसी फेलो कादरी लाइक ने कहा, “मुझे लगता है कि यह और खराब होने वाला है।”
द गार्जियन ने लिइक के हवाले से कहा कि पश्चिमी शक्तियों के साथ समझौता करने का कोई भी मौका शायद बीत चुका था। पश्चिमी अधिकारियों का मानना है कि रूसी नेता के लिए जोखिम अधिक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved