
जबलपुर। संजीवनी नगर व गढ़ा थाना क्षेत्र के बीच गंगा नगर में देर रात करीब 3 बजे तेज ब्लास्टिंग के चलते लोग दहशत में आ गए। दरअसल यहां एक ओव्हर लोडिड तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के किनारे लगे पांच बिजली के पोलों से जा टकराया, जिससे कई बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गये और उनसे तेजी से चिंगारियों को बरसात होने लगी, जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था ठप्प हो गई और लोग अपने घर से बाहर आ गये।
क्षेत्रीय निवासी सोनू लोधी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रात में करीब तीन बजे जब सभी सो रहे थे, अचानक तेज ब्लास्टिंग हुई। जिसके बाद सभी दहशत में आ गए। जब बाहर आकर देखा तो बिजली के करीब पांच पोल टूट गए थे और विद्युत वायर टूटने से पूरे क्षेत्र की लाइट ठप्प हो चुकी थी। एक के बाद एक पोल से ट्रक के टकराने से धमाकों की आवाज के साथ ही चिंगारियां गिरने लगी, जिससे लोग दहशत में आ गये, वहीं पूरा क्षेत्र अंधेरे में डूब गया। वहीं रात में ही एमपीईबी को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे, जो विद्युत सप्लाई को लेकर प्रयासरत हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved