
रावलपिंडी। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan and Australia) के बीच रावलपिंडी में खेला जा रहा पहला टेस्ट (1st Test ) ड्रॉ (raw) की ओर बढ़ गया है। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 449/7 का स्कोर (449/7 in the first innings) बना लिया है। अब भी मेहमान टीम पाकिस्तान से 27 रन पीछे है। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस (4*) और मिचेल स्टार्क (12*) फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं।
तीसरे दिन के आखिरी सत्र में बारिश और खराब रोशनी ने खलल डाला था। तीसरे दिन लगभग एक घंटे का खेल खराब होने के बाद बारिश का प्रकोप चौथे दिन भी देखने को मिला। चौथे दिन पहले सेशन का खेल गीले मैदान के कारण खराब हुआ। मैदान कर्मियों के कठिन मेहनत के कारण चौथे दिन खेल लगभग तीन घंटे की देरी से शुरु हो पाया। बारिश ने लगभग 40 ओवर्स का खेल खराब किया है।
तीसरे दिन 69 रन बनाकर नाबाद रहने वाले मॉर्नश लाबूशेन ने चौथे दिन भी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन अपने शतक से 10 रन दूर रह गए। लाबूशेन ने 158 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली जिसमें 12 चौके शामिल रहे। लाबूशेन को शाहीन शाह अफरीदी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। आउट होने से पहले उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी की थी।
लाबूशेन के आउट होने के बाद स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी हुई। स्मिथ ने 196 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली और नौमान अली का शिकार बने। ग्रीन 109 गेंदों में 48 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्हें भी नौमान ने आउट किया। ग्रीन पांचवें तो वहीं स्मिथ छठे विकेट के रूप में आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की पहली पारी में आठ गेंदबाजों का इस्तेमाल किया था और अब तक पाकिस्तान भी सात गेंदबाज आजमा चुकी है। साजिद खान ने सबसे अधिक 45 ओवर्स फेंके हैं और उन्हें एक विकेट मिला है। बाएं हाथ के स्पिनर नौमान ने 37 ओवर्स गेंदबाजी करते हुए सबसे अधिक चार विकेट लिए हैं। नसीम शाह और शाहीन अफरीदी को एक-एक विकेट मिला है। शाहीन ने 28 और शाह ने 21 ओवर फेंके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved