img-fluid

Share Market में पांचवें दिन भी गिरावट

March 08, 2022


मुंबई । भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज, मंगलवार को भी गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। दरअसल, रूस-यूक्रेन संघर्ष (russia ukraine war) और एशियाई तथा अमेरिकी शेयर बाजारों में गिरावट की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 422 अंकों की गिरावट के साथ 52,420 पर खुला। जबकि, निफ्टी में 114 अंकों की गिरावट देखी गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी ने आज 15,748 पर कारोबार की शुरुआत की। हालांकि, निवेशकों की नजर आज दिनभर के कारोबार पर रहेगी। क्योंकि, एक दिन पहले सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी। आज निवेशक नई उम्मीद के साथ के साथ बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि, आज सुबह एशियाई शेयर बाजार (Asian Stock Market) में थोड़ी तेजी देखी जा रही है।



इसके शेयर में रही तेजी
आज जब भारतीय शेयर बाजार खुला तो स्मॉल कैप (Small Cap) और मिड कैप (Mid Cap) शेयरों में बढ़त देखी गई। दूसरी तरफ, सेक्टरोल इंडेक्स की बात करें तो फार्मा, आईटी, एनर्जी सेक्टर, रियल एस्टेट, तेल और गैस क्षेत्र के शेयरों में तेजी देखी जा रही है। वहीं, बैंकिंग सेक्टर, ऑटो, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है। मंगलवार को सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में से 15 हरे निशान में कारोबार करते नजर आए। शेष सभी 15 शेयर लाल निशान में व्यापार कर रहे हैं। जबकि, 50 शेयरों वाले निफ्टी में 21 लाल निशान में कारोबार करता नजर आया। शेष 29 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। आज 08 मार्च को शुरुआती कारोबार में सबसे ज्यादा तेजी पावर ग्रिड के शेयर में देखी जा रही है। वहीं, सबसे बड़ी गिरावट हिंडाल्को के शेयर में देखी गई।

ये हैं ऊपर चढ़ने वाले शेयर
आज जब बाजार खुला तो खुला पावर ग्रिड के शेयरों में 3.50 प्रतिशत की तेजी देखी गई। आइल आलावा, एनटीपीसी में 2 फीसद, टेक महिंद्रा में 1.59 फीसदी, आईटीसी के शेयरों में 1.47 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.18 प्रतिशत, भारतीय एयरटेल के शेयर में 1.07 फीसद, सन फार्मा में 1 प्रतिशत तो एससीएल टेक के शेयरों में 0.95 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार होता नजर आया।

ये रहे गिरने वाले शेयर
भारतीय शेयर बाजार जब मंगलवार को खुला तो मारुति सुजुकी के शेयरों में 1.83 फीसद, एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.76 प्रतिशत, एशियन पेंट्स में 1.33 फीसदी, इंडसइंड बैंक के शेयरों में 1.21 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर में 1.04 प्रतिशत और कोटक महिंद्रा में 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

 

Share:

  • Gold-Silver Price Today: सोने और चांदी की कीमत में लगी आग, खरीदने से पहले जानें अपने शहर में लेटेस्ट रेट

    Tue Mar 8 , 2022
    नई दिल्ली। अगर आप सोना या फिर सोने के गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। रूस और यूक्रेन के बीच 13 दिनों से जारी जंग की वजह से भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved