
कमिश्नर को देगी सूचनाएं, डीसीपी के अधीन 30 से अधिक लोग देखेंगे काम
इंदौर। पुलिस कमिश्नरी (Police Commissionerate) लागू होने के बाद अन्य राज्यों की तरह इंदौर (Indore) में भी अलग से इंटेलिजेंस विंग (intelligence wing) बनाई जा रही है, जिसमें तीस से अधिक लोग रहेंगे। ये लोग गैंगस्टर, ड्रग्स और आतंकी संगठनों पर नजर रखेंगे। जिन राज्यों में पुलिस कमिश्नरी लागू है वहां गैंगस्टरों, ड्रग्स तस्करों और आतंकी संगठनों पर नजर रखने के लिए अलग से विंग होती है। इसी तर्ज पर इंदौर में भी विंग बनाई गई है। डीसीपी रजत सकलेचा, एडीसीपी अमरेंद्रसिंह के नेतृत्व में यह विंग काम करेगी। इसमें डीएसपी के लोगों के अलावा एक दर्जन और पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है, जिनमें क्राइम में अच्छा काम कर चुके लोग भी शामिल हैं। ये टीम सिमी और अन्य देश विरोधी तत्वों की जानकारी जुटाकर कमिश्नर को अवगत करवाएगी। इसके अलावा गैंगस्टरों और ड्रग्स माफियाओं की भी कुंडली तैयार करेगी। कमिश्नर ऑफिस में ही इस टीम के लिए ऑफिस तैयार किए जा रहे हैं।
जेएमबी संगठन के आतंकियों से पूछताछ करने भेजी टीम
बताते हैं कि इस टीम को भोपाल में पकड़े गए बांग्लादेशी आतंकी संगठन जेएमबी के सदस्यों से भी पूछताछ करने भेजा गया है। टीम ने इस पर काम शुरू कर दिया है। बताते हैं कि जानकारी जुटाई जा रही है कि इन आतंकियों का इंदौर से कोई कनेक्शन तो नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved