सागर। जिले के देवरी थाना क्षेत्र (Deori police station area of the district) के ग्राम सुना में बीती रात एक 16 वर्षीय किशोर नींद में पलंग से हंसिए पर गिर गया, जिससे हंसिया उसके सिर में दो इंच घुस गया। आश्चर्यजनक (Amazing) बात यह है कि हंसिया सिर में धंसने के बाद भी न तो किशोर के सिर से खून निकला और न ही उसे दर्द हुआ। परिजन उसे तत्काल देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (community health center) ले गए, जहां डाक्टरों ने उसकी स्थिति देखने के बाद उसे सागर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे रात में ही जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार जारी है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
ग्राम सुना निवासी तुलसीराम सेन ने बताया कि उनका बेटा 16 वर्षीय भुप्पू बुधवार की रात करीब 9.30 बजे निवार वाले पलंग पर सो रहा था। गांव में लाइट नहीं थी। वह रात में जब उठा तो कच्ची नींद में होने की वजह से उसका एक पैर निवार में ही फंस गया और वह सिर के बल पलंग से नीचे गिर गया। पलंग के नीचे हंसिया रखा हुआ था, जो उसके सिर के ऊपरी हिस्से में फंस गया। हंसिया करीब दो इंच अंदर तक था। उन्होंने बताया कि हंसिया सिर में धंसने के बाद भी उसे न तो दर्द हुआ और न ही खून निकला। वे तत्काल उसे बाइक से देवरी अस्पताल लाए, जहां से डाक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल जाने की सलाह देते हुए रेफर कर दिया।
तुलसीराम सेन का कहना है कि सिर में हंसिया लगने के बाद से न तो उनका बेटा रोया, न उसे किसी तरह का दर्द हो रहा है। इससे परिवार वाले चिंतित है। भुप्पू सभी से बातचीत कर रहा है। जिला अस्पताल में डाक्टर उसका उपचार कर रहे हैं। चिकित्सकों ने बताया कि हंसिया निकालने के लिए जल्द ही सर्जरी की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved