
भोपाल । मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री (MP CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना’ (Chief Minister Enterprises Revolution Scheme) का उद्घाटन किया (Inaugurated) । इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने कहा कि आज रोज़गार सबसे बड़ी चिंता है, इसलिए हमने तय किया है कि हम मध्य प्रदेश में हर महीने में एक दिन रोज़गार दिवस के रूप में मनाएंगे और उस दिन हम कई युवाओं को एकसाथ रोज़गार दिलाने का काम करेंगे।
मेरे बच्चों आप में प्रतिभा, क्षमता, योग्यता किसी चीज़ की कमी नहीं है। मेरा सपना है कि मध्य प्रदेश के बेटा, बेटियां रोज़गार मांगने वाले नहीं बल्कि रोज़गार देने वाले बन जाए। यह हो सकता है, असंभव नहीं है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved