img-fluid

फ्लायबिग जल्द इंदौर से चलाएगी हैदराबाद के लिए नई उड़ान

April 09, 2022

इंदौर।  इंदौर (indore) से हैदराबाद (hyderabad) के बीच सफर करने वाले यात्रियों (passengers) के लिए अच्छी खबर है। इसी माह से फ्लायबिग एयरलाइंस (flybig airlines) इंदौर (indore) से हैदराबाद के लिए नई उड़ान शुरू करने की तैयारी कर रही है।


कंपनी ने अभी इसके शेड्यूल (schedule) की घोषणा नहीं की है, लेकिन जल्द ही शेड्यूल जारी करने के साथ ही कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करेगी। फ्लायबिग कंपनी (flybig company) देश की पहली एयरलाइंस है, जिसने इंदौर को अपना बेस बनाया था, लेकिन लॉकडाउन (lockdown) के कारण कंपनी ने अपनी उड़ानों का संचालन बंद कर दिया था। इसके बाद कंपनी ने 13 मार्च से पहली बार इंदौर (indore) से गोंदिया के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत की है। कंपनी इंदौर (indore) से पुणे ( pune) के बीच फ्लाइट शुरू करना चाहती है, लेकिन पुणे एयरफोर्स का बेस होने के कारण वहां फ्लाइट को स्लॉट नहीं मिल पा रहा है। इसके कारण कंपनी इस माह के अंत से इंदौर (indore) से हैदराबाद के बीच नई फ्लाइट की शुरुआत करने पर काम कर रही है। कंपनी की योजना पुणे के साथ ही गोवा, अहमदाबाद, बिलासपुर और रायपुर के बीच भी उड़ानें संचालित करने की है।

 

Share:

  • कीव पर कब्जे में विफल रहने के बाद अब डोनबास बना नई रणभूमि, भयावह खून खराबे की आशंका

    Sat Apr 9 , 2022
    वॉशिंगटन। रूस-यूक्रेन जंग को डेढ़ माह से ज्यादा हो गया है, लेकिन यह किसी अंजाम तक पहुंचती नजर नहीं आ रही है। एक अमेरिकी रिपोर्ट के अनुसार रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे में विफल होने के बाद अब पूर्वी यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले डोनबास को नया मैदान-ए-जंग बनाया है। यहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved