img-fluid

परीक्षाओं का दौर, समय पर देना होंगे परिणाम, नया शिक्षण सत्र 1 जुलाई से

April 17, 2022

इंदौर। कॉलेजों (Collage) में परीक्षाओं (Exam) का दौर चल रहा है। तय समय पर परीक्षा (Exam) कराना और परिणाम (Result) देना यूनिवर्सिटी (University) की कड़ी परीक्षा का दौर रहेगा। अभी सेकंड, फाइनल ईयर (Final year) की परीक्षा चल रही है। वहीं जल्द ही फस्र्ट ईयर का टाइम टेबल जारी हो जाएगा। ऐसे में ढाई महीने बाद नया शैक्षणिक सत्र समय पर शुरू करने के  संकेत उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दे दिए गए हैं।

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में परीक्षाओं का जो दौर फरवरी से शुरू हुआ वह अगले महीने भी जारी रहेगा। तकरीबन 4 महीने लगातार परीक्षाओं को कराने की चुनौती अभी डेढ़ महीना और जारी रहेगी। सबसे बड़ी दिक्कत नई शिक्षा नीति के साथ स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों की समय पर परीक्षा कराने की है। तकरीबन 50000 से ज्यादा छात्र यूनिवर्सिटी से संबंधित वाले कॉलेजों में हंै, जिनका टाइम टेबल अभी आना है। इन छात्रों के प्रश्न पत्र नई शिक्षा नीति के तहत तय होना हैं। इसके लिए मशक्कत  भी अंतिम दौर में है। वहीं सेकंड व फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा अभी जारी है। साथ ही मई में पीजी फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं भी होना हैं। यानी चिलचिलाती गर्मी और मई के महीने में परीक्षाएं छात्रों का पसीना छुड़ाएंगी।

Share:

  • बाइक नहीं तो, तलाक, तलाक, तलाक

    Sun Apr 17 , 2022
    इंदौर। कानून बनने के बाद भी आए दिन तीन तलाक (Tripel talaq) के मामले सुनने को मिल रहे हैं। फिर एक महिला (Ladies) ने पति पर दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाते हुए तीन तलाक देने की एफआईआर (FIR) दर्ज कराई है। चंदननगर पुलिस ने बताया कि नाजिया बी निवासी शाहजानी मस्जिद के पास आष्टा का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved