img-fluid

SRH vs PBKS: पंजाब की टीम से बाहर हो सकते हैं बेयरस्टो, जानें क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

April 17, 2022


मुंबई। आईपीएल 2022 में खराब शुरुआत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर लौट चुकी है। लगातार तीन जीत के बाद इस टीम के हौसले सातवें आसमान पर हैं। वहीं पंजाब की टीम अब तक लय में नहीं दिखी है। एक जीत के बाद अगले मैच में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसी क्रम में यह टीम पांच मैच खेल चुकी है और तीन में जीत भी हासिल कर चुकी है।

फिलहाल पंजाब की टीम अंकतालिका में टॉप चार टीमों में शामिल है। वहीं हैदराबाद की टीम सातवें स्थान पर है, लेकिन दोनों टीमों के पास बराबर अंक हैं। पंजाब के लिए जॉनी बेयरस्टो का बल्ला ज्यादा नहीं चला है। इसी वजह से मध्यक्रम में परेशानी आई है। वहीं हैदराबाद के लिए कोई भी खिलाड़ी फिनिशर का रोल नहीं निभा पा रहा है।

पंजाब की बल्लेबाजी दमदार
पंजाब के लिए कप्तान मयंक और धवन की जोड़ी अच्छी शुरुआत कर रही है। वहीं मध्यक्रम में लियन लिविंग्स्टोन और जीतेश शर्मा तेजी से रन बना रहे हैं। आखिरी के ओवरों में ओडियन स्मिथ और शाहरुख खान का बल्ला बखूबी बोला है। हालांकि जॉनी बेयरस्टो अब तक लय में नहीं दिखे हैं, जबकि उन्हें भानुका राजपक्षे की जगह टीम में शामिल किया गया था। राजपक्षे शानदार लय में थे। इस मैच में उन्हें फिर से टीम में शामिल किया जा सकता है।


पंजाब की गेंदबाजी काफी दमदार है। राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा अच्छी लय में हैं। ये गेंदबाज किसी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने का माद्दा रखते हैं। पंजाब की गेंदबाजी में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है।

पंजाब की संभावित टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो/भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ओडियन स्मिथ, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह।

हैदराबाद में फिनिशर की कमी
सनराइजर्स के गेंदबाज पहले मैच के बाद से ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद ओपनिंग जोड़ी लय में लौटी और दो मैच जिताए। कोलकाता के खिलाफ मैच में मध्यक्रम बल्लेबाज भी बेहतरीन लय में दिखे। राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्करम ने मैच जिताऊ पारियां खेली। अब हैदराबाद को अच्छे फिनिशर की जरूरत है, जो अंत के ओवरों में सही तरीके से मैच खत्म कर सके। निकोलस पूरन यह काम कर सकते हैं, लेकिन अभी भी वो पूरी लय में नहीं हैं।

हैदराबाद की गेंदबाजी दमदार है और अब तक भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, टी नटराजन ने अच्छा काम किया है। उमरान मलिक महंगे साबित हुए हैं, लेकिन धीरे-धीरे वो भी लय पकड़ रहे हैं। इसी वजह से हैदराबाद की टीम अब ज्यादा संतुलित नजर आती है। हैदराबाद की टीम में कोई बदलाव की संभावना नहीं है।

हैदराबाद की संभावित टीम : अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को येनसन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

Share:

  • लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा फिर जाएंगे जेल या रहेंगे बाहर? जमानत रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला कल

    Sun Apr 17 , 2022
    नई दिल्ली। लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी व केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को आशीष मिश्रा को इस मामले में जमानत दी थी। चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved