
मुम्बई। दिग्गज भारतीय तेज गेंदबाज (Veteran Indian fast bowler) भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League-IPL) में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए हैं। पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) के खिलाफ भुवनेश्वर ने चार ओवर में 22 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए और इस उपलब्धि को हासिल किया। वह लीग में 150 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उन्होंने 138वें मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की है।
138 मैचों में 150 विकेट हासिल करके भुवनेश्वर ने अमित मिश्रा (140 मैच) को पछाड़ते हुए सबसे तेज 150 विकेट की लिस्ट में चौथा स्थान हासिल किया है। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने हैं। सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है जिन्होंने 105 मैचों में ही अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।
भुवनेश्वर ने पावरप्ले में शिखर धवन का विकेट चटकाया था जो पावरप्ले में उनका 54वां विकेट था। वह पावरप्ले में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं। भुवी ने इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए संदीप शर्मा (53) को पीछे छोड़ा है। पावरप्ले में इन दोनों के अलावा जहीर खान (52) और उमेश यादव (51) ने भी 50 से अधिक विकेट हासिल किए हैं।
हाल ही में भारतीय लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल दूसरे सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। चहल ने 118 मैचों में ही अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे। स्पिनर्स की लिस्ट में वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अब तक 150 विकेट ले चुके सात गेंदबाजों में से चार तेज और तीन स्पिन गेंदबाज हैं। स्पिनर्स में हरभजन सिंह (150) इकलौते ऑफ-स्पिनर स्पिनर हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved