खेल

IPL 2022 : उमरान की रिकॉर्ड गेंदबाजी से जीता हैदराबाद, पंजाब को 7 विकेट से हराया

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) के 28वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad-SRH) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings-PBKS) को सात विकेट से हरा दिया है। यह SRH की इस सीजन की लगातार चौथी जीत है। पहले बल्लेबाजी करते हुए PBKS ने लियाम लिविंगस्टोन (60) की बदौलत 151 रन बनाए थे। जवाब में SRH ने ऐडन मार्करम (41*) की बदौलत मैच जीत लिया।


पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में PBKS का स्कोर 61/4 था। लिविंगस्टोन (60) ने पारी को संभाला, लेकिन उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर कुमार ने तीन विकेट लेते हुए पंजाब की पारी 151 पर समाप्त कर दी। स्कोर का पीछा करते हुए SRH ने 14 के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। राहुल त्रिपाठी (34) ने पारी को संभाला। ऐडन मार्करम (41*) और निकोलस पूरन (35*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।

SRH के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में एक मेडन सहित 28 रन खर्च किए और चार विकेट अपने नाम किए। वह पारी के 20वें ओवर को मेडन डालने वाले केवल चौथे गेंदबाज बने हैं। वह पहली पारी में आखिरी ओवर मेडन फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। मलिक ने दो विकेट कॉट एंड बोल्ड के रूप में लिए और एक ही मैच में दो विकेट इस प्रकार लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं।

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 22 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए और लीग में अपने 150 विकेट भी पूरे किए। वह लीग में 150 विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। भुवनेश्वर इस उपलब्धि को चौथे सबसे तेज हासिल करने गेंदबाज बने हैं। तेज गेंदबाजों की बात करें तो भुवनेश्वर तीसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बने हैं। लसिथ मलिंगा (105 मैच) सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

टी. नटराजन ने छह मैचों में 12 विकेट ले लिए हैं और युजवेंद्र चहल (12) की बराबरी कर ली है। हालांकि, चहल ने पांच मैचों में अपने विकेट लिए हैं और इसी कारण पर्पल कैप उनके पास ही है। छह मैचों में 224 रनों के साथ लिविंगस्टोन इस सीजन के चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस जीत के साथ SRH अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है।

Share:

Next Post

IPL 2022 : मिलर और राशिद खान की तूफानी पारी से जीता गुजरात, चेन्नई को 3 विकेट से हराया

Mon Apr 18 , 2022
पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 (Indian Premier League (IPL) 2022) का 29वां मुकाबला रविवार को गुजरात टाइटंस (जीटी) (Gujarat Titans (GT)) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) (Chennai Super Kings (CSK)) के बीच खेला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को […]