
इंदौर। कनाडिय़ा क्षेत्र (Kanadiya area) में एक युवती को अगवा (Kidnap) करने का मामला सामने आया है। अगवा करने वालों की लोकेशन के आधार पर पुलिस घेराबंदी कर रही है। ड्राइवर इंदर चौधरी निवासी पीपल्याकुमार निपानिया रोड इनोवा (Innova) कार में इवेंट के काम से जा रही दीप्ति पालीवाल, कशिश खान को कनाडिय़ा रोड स्थित कैलिफोर्निया सिटी लेकर जा रहा था।

सेवाकुंज अस्पताल के पास एक अन्य कार चालक ने उनकी कार के सामने कार अड़ाई और उसमें से रितेश राजपूत निवासी पालदा और उसके साथी उतरे और दीप्ति, कशिश तथा इंदर के साथ मारपीट की। यही नहीं, बाद में दीप्ति को कार में अगवा कर ले गए। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता इंदर की इनोवा कार की चाबी भी ले गए। इंदर और कशिश जैसे-तैसे कनाडिय़ा थाने पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रातभर आरोपियों की घेराबंदी की। एक संदिग्ध सुबह-सुबह पुलिस के हाथ आ गया, लेकिन दीप्ति का पता नहीं चला। बताया जा रहा है कि रितेश सिरफिरा है। वह दीप्ति का कई दिनों से पीछा भी कर रहा था। हालांकि यह बात सामने आ रही है कि दोनों एक-दूसरे को पहचानते हैं। पुलिस टीम लगातार अपहरणकर्ताओं को मोबाइल पर ट्रेस कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved