प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj, the confluence city of Uttar Pradesh) एक बार फिर से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या (Murder) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सभी लोगों का बेरहमी से हत्या की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि यूपीी के संगम नगरी प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर गांव में शुक्रवार रात एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने ईंट पत्थर से मारकर कर हत्या करने के बाद मृतक के घर में आग लगा दी। वहीं, एक 5 साल की बच्ची पर भी वार किया है. उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार, वारदात में 5 साल की बच्ची साक्षी पुत्री सुनील घायल हुई है। उसे प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
वहीं दूसरी ओर घटना की जांच के लिए स्निफर डॉग और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. ग्रामीणों से मिली सूचना के मुताबिक, सभी मृतक घर के बरामदे में सो रहे थे। वहीं घर के भीतर से धुंआ उठता भी पाया गया है. जिसे पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बुझा दिया. हालांकि अभी घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।
बता दें कि इससे पहले नवाबगंज थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सामूहिक हत्याकांड की घटना हुई थी, जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी. उनमें पति-पत्नी और उनकी तीन बेटियां थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved