
ऑटो -शो का आज आखिरी दिन…कल दूसरा दिन ई-वाहनों के नाम रहा
इंदौर। मध्यप्रदेश ऑटो शो (Madhya Pradesh Auto Show) का आज तीसरा और आखिरी दिन है। ऑटो शो (Auto Show) का कल दूसरा दिन ऑटो कम्पनियों के ई-वाहनों (E-Vehicles) की लांचिंग (Launching) के नाम रहा। मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि ईको-फ्रेंडली इलेक्ट्रिक वाहनों (Eco-Friendly Electric Vehicles) के जरिए इंदौर को क्लीन सिटी (Clean City) की तरह देश की नंबर वन ग्रीन सिटी (Green City) बनाएंगे। इस मामले में अब सरकार ई-वाहन (E-Vahan) बनाने वाली ऑटो कम्पनियों को बढ़ावा देने के मामले में जल्दी ही ई-व्हीकल पॉलिसी (E-Vehicle Policy) लांच करेगी। एमपीआईडीसी के अधिकारियों का कहना है कि जिस तरह उद्योगों और निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक निवेश नीति बनाई गई है, उसी तरह अब ई-व्हीकल पॉलिसी बनाई जाएगी। इससे इंदौर, पीथमपुर सहित मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाइल के ई-सेक्टर में उद्योग लगाने या निवेश करने करने वाली कम्पनियों को कई प्रकार की छूट व रियायतें दी जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस ऑटो शो का आयोजन प्रधानमंत्री के मेक इंडिया (Make India) का अनुसरण करते हुए किया गया है। मध्यप्रदेश की ग्रोथ रेट 19.7 प्रतिशत देश में सबसे ज्यादा है। प्रति व्यक्ति आय 13 हजार से बढक़र 1 लाख 24 हजार प्रतिवर्ष हो गई है। देश की जीडीपी में हमारा योगदान पहले 3.6 प्रतिशत था, अब 4.6 प्रतिशत हो गया है। बहुत जल्दी हम इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग के लिए नई पॉलिसी ला रहे हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत सरकार 40′ तक निवेश प्रोत्साहन सहायता उपलब्ध कराएगी।
दो दिन में लगभग 50 हजार दर्शक पहुंचे
एमपीआईडीसी बनाम औद्योगिक विकास निगम ने यह ऑटो शो (Auto Show) सबके लिए खुला रखा था। मतलब इस शो को देखने के लिए न कोई एंट्री पास की जरूरत थी न किसी की सिफारिश की। इसके बावजूद दो दिन में लगभग 50 हजार दर्शक ही ऑटो शो देखने पहुंचे । पहले दिन 28 अप्रैल को प्रदर्शनी के शुभारम्भ के बाद लगभग 15 हजार दर्शक पहुंचे तो कल 29 अप्रैल को लगभग 35 हजार दर्शक देखने आए।
अब अगला ऑटो शो गर्मी के मौसम में नहीं
दो दिन में सिर्फ 50 हजार दर्शक ही ऑटो शो (Auto Show) देखने पहुंचे, इस कारण अधिकारी थोड़े मायूस जरूर नजर आए, मगर उनका कहना था कि इसकी मुख्य वजह गर्मी का मौसम बना। अब अगले साल ऑटो शो के आयोजन की प्लानिंग करते वक्त इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि इस तरह के आयोजन गर्मी के मौसम में न रखे जाएं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved