
भोपाल। दाउदी बोहरा समाज ईदुल-फितर हर्षोल्लास से मना रहा है। कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद दो साल बाद अब फिर मीठी ईद का उल्लास शहर की मस्जिदों-मरकजों में दिखाई दे रहा है। सुबह फजर की नमाज के बाद ईद की विशेष नमाज खुतबा अता की गई। दाऊदी बोहरा समुदाय ने हैदरी मस्जिद अलीगंज, हुसैनी मस्जिद पीरगेट, बद्री मस्जिद सैफिया कॉलेज, अहमदी मस्जिद कब्रिस्तान, नजमी हाल नूरमहल, बुरहानी मस्जिद कारोद, इजी मोहल्ला कोहेफिजा में ईद की नमाज अदा की। गौरतलब है कि बोहरा समुदाय चांद की तस्दीक की बजाए हिंदी तिथि से रमजान की शुरुआत कर तीस रोजे पूरे कर ईद का त्यौहार मनाते हैं। इसके बाद एक बार फिर एक दूसरे से गले लगकर त्योहार की मुबारकबाद समाजजन एक दूसरे को देते नजर आए। साथ ही दिनभर इंटरनेट मीडिया पर शुभकामनाओं का दौर चल रहा है।
शहरभर में कल मनाई जाएगी ईद
राजधानी में शहर काजी की अगुआई में रुअत-ए-हिलाल कमेटी रविवार शाम ईद का चांद देखने जुटी। इस दौरान चांद दिखाई न देने और इसकी कहीं से भी तस्दीक न होने के बाद मंगलवार को ईद मनाए जाने का ऐलान कर दिया गया। इसके बाद रविवार रात भी रमजान की खास नमाज अदा की गई। शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी, मुफ्ती मोहम्मद अबुल कलाम कासमी, नायब शहर काजी सैयद बाबर, मुफ्ती जसीम दाद, मुफ्ती रईस की मौजूदगी में चांद देखने की रस्म अदा की गई। इस दौरान साफ आसमान पर चांद के दीदार नहीं हो पाए। इसके बाद देश के सभी बड़े शहर दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद आदि के उलेमाओं से संपर्क किया गया। इन जगहों से भी चांद दिखाई देने की कोई तस्दीक नहीं हुई। राजधानी के आसपास के शहरों और गांवों से भी चांद दिखने की दलील नहीं मिली। इसके बाद शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने ईद का त्यौहार मंगलवार को मनाने का ऐलान कर दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved