img-fluid

IPL 2022: दिल्ली के विस्फोटक बल्लेबाज को अस्पताल से मिली छुट्टी, टीम को इस सीजन में जिता चुका कई मैच

May 15, 2022

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में प्लेऑफ की दौड़ काफी तेज हो चुकी है, ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामना आई है. दिल्ली (DC) अपने पिछले कुछ मुकाबलों से एक विस्फोटक बल्लेबाज के बिना मैदान पर उतर रही थी. ये खिलाड़ी बीमार होने के कारण अस्पताल में भर्ती था, लेकिन इस खिलाड़ी को अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

इस खिलाड़ी को मिली अस्पताल से छुट्टी
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को रविवार (8 मई) को तेज बुखार के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने बयान में कहा, ‘दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है जहां उनका टाइफाइड का उपचार किया गया.’ बयान में आगे कहा गया,’पृथ्वी शॉ टीम होटल लौट चुके हैं जहां वे अभी उबर रहे हैं और दिल्ली की चिकित्सा टीम उनकी हालत पर नजर रखे हुए है.’


पिछले 3 मैचों से टीम का हिस्सा नहीं हैं शॉ
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अपना पिछला मुकाबला एक मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला था और तब से वे टीम के तीन मुकाबलों में नहीं खेल पाए हैं. पृथ्वी की वापसी से दिल्ली की टीम को मजबूती मिलेगी. उन्होंने खुद अस्पताल से इंस्टाग्राम पर लिखा था कि उन्हें जल्द वापसी की उम्मीद है. पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने लिखा, ‘अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बुखार से उबर रहा हूं. शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद. जल्द ही वापसी करुंगा.’

IPL 2022 में पृथ्वी शॉ के आंकड़े
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने मौजूदा आईपीएल सीजन में अब-तक नौ मैच में 28.78 के औसत से 259 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159.88 का रहा है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 फिफ्टी भी निकली हैं. उनकी गैरमौजूदगी में दिल्ली की टीम फॉर्म में चल रहे डेविड वॉर्नर के लिए सलामी जोड़ीदार ढूंढने में नाकाम रही. मनदीप सिंह और श्रीकर भरत दोनों ओपनिंग में नाकाम रहे. दिल्ली की टीम अभी 12 मैच में 12 अंक जुटा चुकी है और प्लेआफ में जगह बनाने के लिए उसे अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे.

Share:

  • नीट यूजी के लिए आवेदन का आज आखिरी दिन, फटाफट इस लिंक से करें रजिस्ट्रेशन

    Sun May 15 , 2022
    नई दिल्ली: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए होने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश (NEET UG) का रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख आज यानी 15 मई है. अगर आपने अब तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो तुरंत नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर अपना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved