
इंदौर। एक जिम ट्रेनर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला था और यहां गायत्री नगर में रहता था। अन्नपूर्णा पुलिस ने बताया कि जिम ट्रेनर शुभम पिता नरेंद्र कमलाकर का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। जब उसे फंदे से उतारा तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया।
बताया जा रहा है कि कमलाकर महाराष्ट्र का रहने वाला था। यहां आकर कई सालों से रह रहा था। उसके माता-पिता की बिमारी के चलते मौत हो चुकी थी। शुभम ने यह कदम क्यों उठाया यह साफ नहीं हो पाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट भी जब्त नहीं हुआ। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर लिया है। पुलिस मोबाइल में ही मौत का राज पता लगाने की कोशिश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved