
इन्दौर। नगर निगम चुनाव संबंधी बैठक में भाजपा के उस बूथ विस्तारक अभियान के तहत बनाए गए ‘त्रिदेव’ की पोल खुलती जा रही है। बूथ स्तर पर इस अभियान के लिए संगठन के बड़े नेताओं ने रात-दिन एक कर दिया था। अब जब नगर निगम चुनाव की तैयारियों की बैठक में उन्हें बुलाया जा रहा है तो वे नहीं आ रहे हैं।
कल ऐसा ही एक नंबर विधानसभा की बैठकों में हुआ, जबकि शनिवार को राऊ विधानसभा की बैठकों में भी बूथ स्तर के अधिकांश पदाधिकारी नदारद रहे थे। सुभाष मंडल की बैठक में एक-एक पदाधिकारी की हाजिरी ली गई तो अधिकांश गायब रहे। इस पर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने उन्हें फोन कर बुलाने को कहा, वहीं जो लोग मौजूद थे, उनसे सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए भी सवाल किए गए तो कई पदाधिकारी मुंह ताकते रहे। इस पर रणदिवे ने नाराजगी जताई। बैठक में संगठन के प्रभारी तेजकुमार और पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved