img-fluid

IPL 2022 : फाइनल में पहुंची गुजरात टाइटंस, राजस्थान को सात विकेट से हराया

May 25, 2022

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की नई नवेली टीम (Newly launched team) गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही सीजन में फाइनल में जगह बना ली है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens of Kolkata) के मैदान में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले (first qualifier match) में गुजरात ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर (David Miller) के तीन लगातार छक्कों की मदद से राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को सात विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ गुजरात फाइनल में पहुंच गई है, वहीं राजस्थान के पास एक और मौका होगा। 25 मई, बुधवार को कोलकाता में ही लखनऊ सुपरजॉइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला होगा, इसके विजेता के साथ राजस्थान 27 मई को अहमदाबाद में दूसरा क्वालीफायर खेलेगी।


राजस्थान रॉयल्स की ओर से मिले 189 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा शून्य के स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद शुभमन गिल और मैथ्यू वेड ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। यह साझेदारी शुभमन गिल (35 रन) के रन आउट होने पर टूट गई। गिल के जाते ही मैथ्यू वेड भी 35 रन के स्कोर पर ओबेड मैकॉय की गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (40 रन) और डेविड मिलर (68 रन) के बीच मैचजिताऊ साझेदारी हुई। इन दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से गुजरात फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और ओबेड मैकॉय ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 188 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर ने धीमी शुरुआत की लेकिन बाद में तेजतर्रा अर्धशतक जड़ा। बटलर ने 56 गेंद में 12 चौकों से दो छक्कों से 89 रन की पारी खेली। बटलर और कप्तान संजू सैमसन (47) के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी हुई। इनके अलावा, देवदत्त पडिक्कल 28 रन का योगदार दिया। गुजरात की तरफ से हार्दिक पांड्या, साईं किशोर, यश दयाल और मो. शमी को एक-एक सफलता मिली। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • IPL 2022 : आज आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स होंगे आमने-सामने

    Wed May 25 , 2022
    मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 ((Indian Premier League 2022)) के एलिमिनेटर मुकाबले (Eliminator Match) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बुधवार (25 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved