खेल

IPL 2022 : आज आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स होंगे आमने-सामने

मुम्बई। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 ((Indian Premier League 2022)) के एलिमिनेटर मुकाबले (Eliminator Match) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore- RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants- LSG) की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बुधवार (25 मई) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 07:30 बजे से होगी। मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखा जा सकता है।

दोनों ही टीमें इस नॉकआउट मुकाबले को जीतकर दूसरे क्वालीफायर में अपना स्थान सुनिश्चित करना चाहेगी। अपने पहले खिताब की तलाश में RCB ने लगातार तीसरे साल प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। दूसरी तरफ LSG पहली बार लीग में शिरकत कर रही है।


केएल राहुल की कप्तानी में LSG ने 14 में से नौ मैच जीतकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर रहते हुए प्ले-ऑफ में प्रवेश किया है। दूसरी तरफ फाफ डु प्लेसिस की अगुआई में RCB ने ग्रुप स्टेज के आठ मैच जीते और चौथे पायदान पर रहते हुए नॉकआउट दौर के लिए जगह बनाई। दोनों टीमें मौजूदा सीजन में सिर्फ एक बार आपस में भिड़ी हैं, जिसमें RCB ने 18 रनों से जीत दर्ज की थी।

अपने आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में कप्तान राहुल और क्विंटन डिकॉक ने शानदार पारी खेली थी। ऐसी ही अच्छी शुरुआत की उम्मीद LSG का खेमा इस जोड़ी से कर रहा होगा। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में क्रुणाल पांड्या की वापसी हो सकती है। वह पिछले कुछ मैचों में हल्की चोट के कारण नहीं खेल सके थे।

संभावित एकादश: डिकॉक (विकेटकीपर), राहुल (कप्तान), लुईस, हूडा, वोहरा, स्टोइनिस, होल्डर, क्रुणाल, मोहसिन, आवेश और रवि बिश्नोई।

RCB ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस (GT) पर जीत दर्ज की थी। उस मैच मे विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया था। खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली का निश्चित ही आत्मविश्वास बढ़ा होगा। एलिमिनेटर मुकाबले में RCB बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

संभावित एकादश: कोहली, डु प्लेसिस (कप्तान), पाटीदार, मैक्सवेल, लोमरोर, कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज, हसरंगा, हर्षल, कौल और हेजलवुड।

Share:

Next Post

महाराष्ट्र सरकार ने 23 विदेशी कंपनियों के साथ किया 30 हजार करोड़ का समझौता

Wed May 25 , 2022
मुंबई। स्विटजरलैंड (Switzerland) में चल रहे दावोस विश्व आर्थिक परिषद (Davos World Economic Council) में महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने विभिन्न देशों की 23 कंपनियों (23 companies from different countries) के साथ 30,379 करोड़ रुपये के निवेश (30,379 crore investment) के लिए समझौता किया है। सरकार का मानना है कि इससे महाराष्ट्र में 66 हजार […]