सोशल मीडिया (social media) पर इस वक्त एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर चोटिल हो गए हैं। दोनों कश्मीर में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जहां इन दोनों का एक्सीडेंट हो गया है।सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है। लेकिन अब इस खबर की सच्चाई सामने आ गई है। फिल्म समीक्षक रमेश बाला ने इस खबर का खंडन किया है और ट्वीट कर बताया है कि सामंथा और विजय दोनों का एक्सीडेंट नहीं हुआ है और दोनों बिलकुल ठीक है। रमेश बाला ने ट्वीट कर लिखा-‘मीडिया में फेक न्यूज फैल रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि विजय और सामंथा का फिल्म कुशी के सेट पर एक्सीडेंट हो गया है। ऐसी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। फिल्म की पूरी टीम सही सलामत हैदराबाद पहुंच गई है। पूरी स्टारकास्ट ने 30 दिन का शेड्यूल खत्म कर लिया है। आप लोग फेक न्यूज पर भरोसा ना करें।’
रमेश बाला के इस ट्वीट के सामने आने के बाद सामंथा और विजय के फैंस काफी खुश हैं। गौरतलब है, विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु जल्द ही फिल्म कुशी में अभिनय करते नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और यह फिल्म इसी साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved