
डेस्क: गर्मी ऐसी हो रही है कि न चाहते हुए भी बिजली बिल ज़रूरत से ज़्यादा आ रहा है. लेकिन बिजली बिल ज़्यादा होने पर घर के खर्च का बचट गड़बड़ा जाता है. ऐसे में लगता है कि क्या किया जाए कि बिजली की खपत कम हो और बिल भी कम आए. अगर आपका बिल भी ज़रूरत से ज़्यादा आता है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिसे अपना कर आप बिजली की बचत कर सकते हैं.
सही बल्ब का इस्तेमाल करें:- रेगुलर बल्द के बजाए कम्पैक्ट फ्लोरेसेंट लाइट (CFL), लाइट एमिटिंग डियोड (LED) बल्ब का इस्तेमाल करें. ये बल्द कम पावर लेते हैं, और इस तरह आपकी बिजली की खपत कम होगी.
डिवाइसेस को हमेशा चार्जिंग पर न लगाएं:- आपकी एनर्जी की खपत ज़्यादा तब भी होती जब आप स्विच को आन रख कर चार्जर प्लग में लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसे में हमेशा डिवाइस को प्लग को लिकालने पर स्विच भी बंद कर दें. इसलिए ज़रूरत न पड़ने पर मोबाइल, कैमरे, लैपटॉप जैसे सामान को प्लग से निकाल दें. इस तरह से आपके बिजली की खपत काफी कम हो जाएगी.
फ्रिज बार-बार न खोलें:- वैसे तो गर्मी में फ्रिज की काफी ज़रूरत पड़ती है. बर्फ जमाना हो या फिर ठंडा पानी चाहिए हो, फ्रिज के बिना गुज़ारा नहीं होता है. लेकिन बिजली की बचत को भी बचाया जा सकता है. फ्रिज को बार-बार खोलने से बचें, क्योंकि इससे बिजली को बचाया जा सकता है.
Energy Saving Mode:- घर की बिजली को बचत को फोन और लैपटॉप के ज़रिए भी की जा सकती है. इसके लिए फोन, लैपटॉप को पावर सेविंग मोड पर रखें.
AC के ज़रिए ऐसे बचाएं बिजली बिल:- ऐसी तपती गर्मी में एसी के बिना तो गुज़ारा नहीं है, लेकिन जब भी एसी चलाएं ध्यान रखें कि जब भी एसी चलाएं इसके तामपान को 25 डिग्री पर ही रखें. इससे एसी का कंप्रेसर लगातार ऑन नहीं रहेगा और आपकी बिजली भी बचेगी. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. इन पर अमल को लेकर अपने विवेक का इस्तेमाल करें)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved