
- डॉ. हितेश वाजपेयी को मानहानि का नोटिस देगी कांग्रेस
भोपाल। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेयी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर महापौर के टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं। डॉ वाजपेयी ने आज सुबह ट्वीट पर लिखा कि कमलनाथ ने इंदौर, भोपाल, सागर समेत 8 महापौर के टिकट करोड़ोंं रुपए में बेच दिए हैं। मप्र कांग्रेस ने आरोपों का जवाब दिया है। साथ ही डॉ वाजपेयी को मानहानि का नोटिस दिया जा रहा है।
- डॉ वाजपेयी ने ट्वीटर पर लिखा कि ‘खबर जबरदस्त: कमलनाथ ने इंदौर 5 करोड़, भोपाल 3.5 करोड़, सागर 3 करोड़ । 8 महापौर टिकट बिक चुके हैं, केवल सूची जारी होना है। कांग्रेस मे टिकट की सेल लगी है, पर शपथ पत्र सावधानी हेतु भरवाए जा रहे हैं।Ó इसी तरह उन्होंने दूसरे ट्वीट पर लिखा कि ‘नगर पालिका अध्यक्ष हेतु रेट 15 तारीख बाद खोले जाएंगे। तब पार्षद भी अपना अपना दाम नोट करा सकते हैं।
- डॅाक्टर वाजपेयी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने लिखा कि ‘डॉ. हितेश बाजपेयी भाजपा में अपनी उपेक्षा से ग्रसित होकर लगता हैं। ‘मानसिक पक्षाघातÓ से पीडि़त हो गए हैं, यही वजह है कि वे प्रदेश की मान्य राजनैतिक परम्पराओं के खिलाफ लगातार अनर्गल टिप्पणियां कर रहे हैं। ताजा ट्वीट को लेकर उन्हें मानहानि का नोटिस दिया जा रहा है।
