
कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर (Kanpur) में भडक़ी हिंसा के आरोपी लगभग सभी उपद्रवियों की पहचान कर ली गई है। जिन 40 लोगों के पोस्टर (poster) जारी किए गए थे उनमें से 16 लोगों की गिरफ्तारी के अलावा 50 अन्य उपद्रवियों को भी गिरफ्तार किया गया है। साथ ही 147 मकानों की सूची बनाई जा रही है, जिन्हें ध्वस्त किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ऐलान किया था कि सभी उपद्रवियों को गैंगस्टर माना जाएगा और उनके मकान ध्वस्त किए जाएंगे।
काजी ने कहा – बुलडोजर चला तो हम कफन बांधकर निकलेंगे
कानपुर के शहर काजी अब्दुल कुद्दूस ने धमकी भरा बयान देते हुए कहा है कि यदि कानपुर में किसी के घर पर बुलडोजर चला तो सारे मुसलमान कफन बांधकर निकल पड़ेंगे। काजी ने कहा कि जितनी गिरफ्तारियां हुईं झगड़ा उतना बड़ा नहीं था। उन्होंने कमिश्नर से गुजारिश की है कि सबको माफ कर दीजिए। बच्चे हैं, उनसे गलती हो गई है, मामला खत्म हो जाना चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved