
इंदौर। कल शाम आसमान पर बादल छाए और शहर के कई हिस्सों में बरसे भी। इससे कई दिनों से बनी हुई गर्मी से थोड़ी राहत मिली और मौसम खुशनुमा हो गया। अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई। हालांकि थोड़ी सी बारिश होने के कारण रात तक असर नहीं रहा और रात का तापमान पिछले दिनों की तरह ही सामान्य से 1 डिग्री ऊपर बना रहा।
विमानतल स्थित मौसम विभाग केंद्र पर कल शाम को 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। कुछ ही देर बरसे बादलों के बाद तापमान में गिरावट आई और पिछले आठ दिनों से लगातार 40 डिग्री के ऊपर बना हुआ पारा भी गिरकर 38.2 डिग्री पर आ पहुंचा। यह परसों की अपेक्षा 2.6 डिग्री कम था। वहीं कल रात का न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा था। यह परसों रात की अपेक्षा सिर्फ 0.2 डिग्री कम हुआ, यानी बारिश से रात के तापमान में कोई राहत नहीं मिली और गर्मी के साथ उमस भी बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कल की तरह तापमान कम रहने और हलकी बारिश की संभावना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved