img-fluid

चाय पीना छोड़कर बनिए करोड़पति, जानिए कैसे होगा संभव

June 10, 2022

नई दिल्ली। चाय (Tea) सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है, फिर भी लोग पीने से कहां मानते? सुबह की शुरुआत चाय की चुस्की से होती है और देर शाम तक सिलसिला चलता रहता है. इस वजह से घर के बजट का एक बड़ा हिस्सा चीनी, चायपत्ती और दूध में चल जाता है. लेकिन इसका फायदा (Benefit) कुछ नहीं होता है.

हम ऐसी आदतें क्यों नहीं छोड़ पाते हैं, जो हेल्थ के साथ-साथ जेब पर भी असर डालती हैं? अब देश कम से कम 10 रुपये में एक प्याली चाय (A Cup Tea) मिलती है. देश में अधिकतर कामकाजी लोग दिन में दो बार चाय जरूर पीते हैं. यानी कम से कम वो 20 रुपये चाय पर रोजाना खर्च करते हैं. कुछ लोग तो दिन में कई बार चाय पीते हैं.

करोड़पति बनने का फॉर्मूला!
दरअसल, युवा (Youth) देश का भविष्य है, अगर देश का युवा चाय पीना छोड़ दे, तो सेहत के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती जाएगी. आप कह सकते हैं, चाय छोड़कर करोड़पति बन सकते हैं. यह फॉर्मूला सार्थक है, अगर आप चाय पर खर्च करने वाली राशि को बचा लें, तो उससे आप करोड़पति (millionaire) बन सकते हैं. आपको शायद मजाक लग रहा होगा कि चाय छोड़कर कोई कैसे करोड़पति बन सकता है, आइए पूरा फॉर्मूला बताते हैं कि ये कैसे संभव हो सकता है.



आदत बदलकर बनिए करोड़पति
अगर आप दो चाय रोजाना बाहर पीते हैं, तो उसपर कम से कम 20 रुपये खर्च होता है. यानी महीने में 600 रुपये खर्च करते हैं. इसी पैसे को बचाकर आप अपने पोर्टफोलियो में 10 करोड़ रुपये तक जमा कर सकते हैं. आप म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) से वाकिफ होंगे. इसमें हर महीने निवेश की सुविधा मिलती है. आप चाय पीना छोड़कर, उससे बचे पैसे को सिस्‍टमैटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान (SIP) कर सकते हैं. म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) ने लंबी अवधि जोरदार रिटर्न दिया है और लोगों को करोड़पति बनाया है. कुछ फंड्स ने 20 फीसदी तक रिटर्न दिया है.

म्यूचुअल फंड में निवेश से लक्ष्य संभव
अगर कोई 20 वर्ष का युवा चाय की आदत छोड़कर रोजना 20 रुपये बचाता है, महीनेभर ये राशि 600 रुपये जाती है. इसे राशि को म्यूचुअल फंड में हर महीने SIP करने की जरूरत है. 20 रुपये लगातार 40 साल (480 महीने) तक जमा करने पर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए जा सकते हैं. हिसाब ये है कि इस निवेश पर अगर औसतन 15% सालाना रिटर्न मिलता है तो फिर 40 साल के बाद कुल फंड 1.88 करोड़ रुपये का हो जाता है. इन 40 साल के दौरान निवेशक आपको महज 2,88,00 रुपये जमा करेगा. वहीं अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20 फीसदी का रिटर्न मिलता है, तो 40 साल के बाद कुल 10.21 करोड़ रुपये जमा हो जाएंगे.

सेविंग से बड़े लक्ष्य हासिल करना संभव
इसके अलावा अगर 20 साल का युवा हर रोज 30 रुपये बचाता है, जो महीने में 900 रुपये हो जाता है. अगर इस रकम को SIP के जरिए किसी भी डायवर्सिफाइड म्यूचुअल फंड में निवेश करता है, और इसपर 40 साल के बाद 12 फीसदी सालाना रिटर्न के हिसाब से भी 1.07 करोड़ रुपये मिलेगा. इस दौरान 4,32,000 रुपये का निवेश करना होगा. ऐसे में चाय की आदत छोड़कर करोड़पति बनने की राह आप भी चुन सकते हैं.

गौरतलब है कि म्यूचुअल फंड में चक्रवृद्धि ब्‍याज मिलने से छोटा निवेश भी लॉन्ग टर्म बड़ा फंड बन जाता है. हालांकि म्यूचुअल फंड में निवेश पर जोखिम होता है. इसलिए कहीं भी निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.

 

Share:

  • योगी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के घर चला बुलडोजर! यह है पूरा मामला

    Fri Jun 10 , 2022
    लखनऊ । योगी सरकार (Yogi government) के आदेश के बाद प्रयागराज (Prayagraj) के तमाम इलाको में इन दिनों अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत नगर निगम का बुलडोज़र (Bulldozer) शहर के अवैध निर्माणों को ढहा रहा है। दरअसल, प्रयागराज के चौक मुट्ठी गंज और बहादुर गंज में अतिक्रमण की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved